
समाचार गढ, 22 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ के सरदारशहर रोड पर तोलियासर कांकड़ भैरव मंदिर के पास दो कारों के बीच भिड़ंत हुई है। घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ही वाहनों को रास्ते से हटाकर यातायात सुचारु कर दिया है। घायलो में कंचन पिता मनोज कुमार उम्र 15 साल 3kwl खाजूवाला यथार्थ रघुराज सिंह उम्र 5 साल बीना रघुराज सिंह 34 साल रघुराज सिंह पुत्र कैलाश सिंह 32 साल धर्मपाल रामुराम 20साल धीरदेशर पुरोहितान आनंद पुत्र मनोज खाजूवाला मनोज पुत्र सिंगारा राम, सोनिका पत्नि मनोज को श्री डूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल लाया गया जहां पांच घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। थाने के एएसआई हेतराम कांस्टेबल राजेश व राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनो वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है एक कार तारानगर से बीकानेर तथा दूसरी श्रीडूंगरगढ से धीरदेसर की और जा रही थी।