समाचार गढ़, 14 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। हिंदी दिवस के उपलक्ष में ज्ञानदीप पब्लिक एकेडमी विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय सचिव दुर्गा प्रसाद पालीवाल ने बच्चों को हिंदी दिवस व अपनी मातृभाषा के बारे में बताया। विद्यालय में इस अवसर के उपलक्ष में सुलेख प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें सभी बच्चों में भाग लिया व अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिसमें प्रथम स्थान पर क्रमशः मोनू जियानी, पुष्पा बर्मन, आलिया ,साक्षी सुथार , रिया बर्मन, नव्या जाखड़, रक्षा जांगिड़, प्रियांशी राजोतिया, कृष्णा शर्मा, राधिका पालीवाल रहे। द्वितीय स्थान पर क्रमशः टीना जांगिड़ , राखी बर्मन, पलक जांगिड़, कलसूम, रचना शर्मा ,जास्मीन , गुनगुन ओझा, नेहा नाई, निकिता सोनी,साक्षी राठौर , दिव्या सोनी रहे।
समाचार गढ़, 14 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी संघ प्रभा जी ठाना 3 के सानिध्य में आडसर से समागत सुश्री रितु आरी की अठाई तपस्या का तप अभिनंदन कार्यक्रम तेरापंथ भवन मोमासर में आयोजित किया गया कार्यक्रम का मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल द्वारा श्रावण भाद्रव महीने में तप का लगता डेरा मधुर स्वरो से किया गया साध्वी संघ प्रभा जी ने अपने प्रेरक उत्पादन में कहा कि भारतीय साधना पद्धति में तपस्यावान का बहुत महत्व रहा है जैसे सूर्य और अग्नि का ताप मलों का शोधन करता है वैसे ही हमारी जैविक विद्युत का तप आंतरिक मलों की शुद्धि करता है भगवान महावीर ने तब के 12 भेदों का प्रारंभ अनशन एवं समापन व्युत्सर्ग से किया केवल भूखा रहना ही तप नहीं है वस्तुत शरीर मन वचन की निर्मलता और चित्त की स्थिरता ही बड़ा तप है तपस्विनी रितु ने छोटी वय में रसना का संयम कर मनोबल का परिचय दिया इसी श्रृंखला में अशोक जी पटावरी , अणुव्रत समिति अध्यक्षा सुमन बाफना, मंत्री राकेश संचेती, कन्या मण्डल संयोजिका अपेक्षा बाफना आदि ने मुक्तक गितिका भाषण द्वारा तपस्विनी बहन की वर्धापना की इसी क्रम में आरी परिवार की ओर से देवा देवा देवा में तो आज बधाई देवा हां सुमधुर स्वर लहरी से तप की अनुमोदना की इसी कड़ी में साध्वी विधि प्रभा जी ने अपने वक्तव्य में कहा की तपस्या कर्म निर्जरा का एक उपक्रम है तपस्या से होने वाले विविध लाभो को प्रस्तुत किया साध्वी वृन्द द्वारा जाग्यो तपस्या रो कोड देखो जन जन मे मधुर स्वरों से तप अभिनंदन किया तपस्विनी बहन रितु आरी का जैन सभा, अणुव्रतसमिति तेरापंथ महिला मंडल द्वारा साहित्य से सम्मान किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन साध्वी प्रांशु प्रभा जी ने किया कार्यक्रम में मोमासर व आडसर के श्रावको की उपस्थिति सराहनीय रही।