समाचार-गढ़, 2 अक्टूबर 2023, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (CPS ) की एक सात दिवसीय कार्यशाला की शुरुवात झिंणकार देवी पृथ्वीराज बोथरा के सहयोग से आज 2 अक्टूबर को तेरापंथ भवन (उपरलो), कालूबास में शुरू हुई।
कार्यशाला की शुरुवात नमस्कार महामंत्र से संयोजक प्रदीप पुगलिया ने की उसके पश्चात मंगलाचरण में अमित बोथरा ने विजय गीत का संगान किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन प्रभारी महोदय पीयूष लुनिया ने किया। तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने आए हुए ट्रेनर डॉ रमेश भंसाली व प्रभारी महोदय पीयूष लुनिया और सभी संभागीयों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यशाला झिंणकार देवी पृथ्वीराज बोथरा के सहयोग से शुरू हो रही है जिसके लिए उनका बहुत-बहुत साधुवाद और सभी संभागीगण इस कार्यशाला को पूरे मन से भाग ले यह कार्यशाला सभी के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी। सह संयोजक मनीष पटावरी ने ट्रेनर डॉक्टर रमेश भंसाली का जीवन परिचय देते हुए मंच उनको सुपुर्द किया और कार्यक्रम में ट्रेनिंग की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्यगण, कार्यशाला संभागीगण व जेटीएन प्रतिनिधि चमन श्रीमाल उपस्थित रहे।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…