बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार अपनी सूची तैयार कर ली है। सुबह तीन घंटे से ज्यादा चली सीसीई की बैठक में करीब 106 नामों पर अंतिम रूप दिया। जिसमें से संभवत आज या कल सुबह पचास नामों की घोषणा की जाएगी। इस सूची में सिंगल पैनल वाले नामों पर मंथन कर उसे स्वीकृति दे दी गई है। जानकारी मिली है कि पहली सूची करीब 50 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। इस सूची में बीकानेर जिले तीन सीटों पर घोषणा हो सकती है। इस लिस्ट में संभवत बीकानेर पूर्व व बीकानेर पश्चिम की घोषणा नहीं होगी। यहीं नहीं पहली लिस्ट में इन फाइनल नामों में से उनकी ही घोषणा पहले की जाएगी। जहां या तो भाजपा अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है या कांग्रेस उन सीटों पर अपनी जीत तय मान रही है। सरदारपुरा अशोक गहलोत, नाथद्वारा डॉक्टर सीपी जोशी, ‘सचिन पायलट, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा, बीकानेर पश्चिम डॉ बी डी कल्ला, केकड़ी से रघु शर्मा, बानसूर से श्रीमती शकुंतला रावत, हिंडोली से अशोक चांदना, भरतपुर से गठबंधन समर्थन में सुभाष गर्ग, वैर से भजन लाल जाटव, ओसियां से सुश्री दिव्या मदेरणा, आसींद से हगामी लाल मेवाड़ा या उनके बेटे, पुष्कर से नसीम अख्तर, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, रामगढ से जुबेर खान, डीग से विश्वेन्द्र सिंह, मांडल से रामलाल जाट, जहाजपुर से धीरज गुर्जर, नोखा से सुशीला डूडी, डूंगरपुर से गणेश गोगरा, कोलायत से भंवरसिंह, सिकराय से ममता भूपेश, सादुलपुर से श्रीमति कृष्णा पूनिया, लालसोट से परसादी लाल मीणा, नगर से वाजिब अली, बांदीकुई से गजराज खटाना, दौसा से मुरारी लाल, जोधपुर शहर से मनीषा पंवार, सपोटरा से रमेश मीणा, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, मसूदा से राकेश पारीक, डीडवाना से चेतन डूडी, आदर्श नगर से रफीक खान, राजाखेड़ा से रोहित बोहरा, नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा, सांगानेर से पुष्पेन्द्र भारद्वाज, सिविल लाइंस से प्रताप खाचरियावास, सवाईमाधोपुर से दानिश अबरार, अपना शर्मा, अंता से प्रमोद जैन भाया, पोकरण से सालेह मोहमद, लाडनूं से मुकेश भाकर, बाड़मेर से मेवाराम जैन, रानीवाड़ा से रतन देवासी, कोटपुतली सेसे राजेंद्र यादव, पचपदरा से मदन प्रजापत के का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है। ऐसी जानकारी मिली है कि ये वे सीटें है। जहां सर्वे के आधार पर जीताउ उम्मीदवार है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…