समाचार-गढ़, 18 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख ने नगरपालिका चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी कुंदन देथा पर इलजाम लगाते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय से पहले खसरा नम्बर 941 उनकी पुश्तेनी जमीन है जो कि मनोज पारख व तोलाराम बोथरा की है। जिस पर नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ की एम्पोवर्ड कमेटी ने 20 सितंबर 2023 को गाडिया लोहारों को 30 पट्टे आवंटित कर दिए। पारख ने नगरपालिका पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि नगरपालिका ने जानबूझकर कर राजनैतिक द्वेषता की वजह से उनकी जमीन हथियाने के लिए उस पर पट्टे बना दिये। जिस पर कल उपखण्ड न्यायालय में वाद दायर करने पर उक्त जमीन पर बनाये गए पट्टो पर न्यायिक स्टे लिया गया है।
ये कहा नगर पालिका ने
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ने कल एक प्रेसनोट जारी करते हुए बताया कि नगरपालिका द्वारा भूलवश संहवन की गलती से खसरा नम्बर गलत लिख दिया गया जिससे ये पट्टे आवंटित हो गए। पालिका द्वारा इस भूल का सुधार करते हुए दोबारा एम्पोवर्ड कमेटी द्वारा शुद्धिकरण करके पट्टे आवंटित करने का प्रेसनोट जारी किया गया। पालिका ने बताया कि खसरा नम्बर 942 की जगह 941 कर दिया गया जिसकी वजह से ये गलतफहमी हुई। जिसका संशोधित कर दिया गया है।