समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 20 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह मोहनलाल सिंघी द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों में निरन्तर अर्थ सहयोग देकर नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गांव लिखमादेसर में भामाशाह सिंघी द्वारा प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। इस कार्य के प्रेरणास्रोत समाजसेवी बजरंग सोमाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनलाल सिंघी द्वारा सिद्ध सम्प्रदाय के महत्वपूर्ण स्थल लिखमादेसर में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। सोमाणी ने बताया कि मोहनलाल सिंघी द्वारा अपने माता पिता तोलाराम झमकुदेवी सिंघी की पुण्य स्मृति में करवाया जा रहा है। 30फीट चौड़े और 35फीट ऊंचे इस प्रवेश द्वार का कार्य शुरू हो चुका है। मंगलवार को भामाशाह सिंघी और सोमाणी ने कार्य का मौका निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…