समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 20 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह मोहनलाल सिंघी द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों में निरन्तर अर्थ सहयोग देकर नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गांव लिखमादेसर में भामाशाह सिंघी द्वारा प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। इस कार्य के प्रेरणास्रोत समाजसेवी बजरंग सोमाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनलाल सिंघी द्वारा सिद्ध सम्प्रदाय के महत्वपूर्ण स्थल लिखमादेसर में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। सोमाणी ने बताया कि मोहनलाल सिंघी द्वारा अपने माता पिता तोलाराम झमकुदेवी सिंघी की पुण्य स्मृति में करवाया जा रहा है। 30फीट चौड़े और 35फीट ऊंचे इस प्रवेश द्वार का कार्य शुरू हो चुका है। मंगलवार को भामाशाह सिंघी और सोमाणी ने कार्य का मौका निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…