
समाचार गढ़, 12 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण को लेकर जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। डेढ़ साल पहले हुई घोषणा के बावजूद, इस प्रोजेक्ट की अब तक शुरुआत भी नहीं हुई है। 91 दिनों से जारी धरने के बीच, कल क्षेत्र की जनता अपनी मांगों को लेकर पैदल मार्च निकालेगी। ट्रॉमा संघर्ष समिति से जुड़े राजेन्द्र प्रसाद स्वामी ने जानकारी दी कि सोमवार को सुबह 11 बजे यह पैदल मार्च तहसील परिसर से शुरू होगा। मार्च कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचेगा। धरनास्थल पर मौजूद हरिप्रसाद सिखवाल ने बताया कि उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री और अन्य आला अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र दुर्घटनाओं के मामलों में प्रदेशभर में अव्वल है। ऐसे में ट्रॉमा सेंटर निर्माण की घोषणा को लेकर जनता ने उम्मीदें लगाई थीं। लेकिन शिलान्यास के बावजूद, यह प्रोजेक्ट खुद ट्रॉमा से गुजर रहा है। अब देखना होगा कि पैदल मार्च और ज्ञापन सौंपने के बाद सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है। ट्रॉमा सेंटर निर्माण की यह मांग कब पूरी होगी, यह वक्त बताएगा। फिलहाल, ऐसी ही और खबरों के लिए जुड़े रहिए समाचार गढ़ के साथ।