समाचार गढ़, 18 जुलाई 2024। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक आज गुरूवार को पालिका के सभागार हॉल में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए सफाई कार्यों की निविदा, घर-घर कचरा संग्रहण कार्यों की निविदाएं, स्ट्रीट लाईट ऑन-ऑफ़ एवं रिपेयरिंग की निविदा की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के प्रस्तावों पर सदन की मुहर लगी। बैठक में कस्बे के बिगड़े हालातों पर पार्षदों ने जोरदार हंगामा भी किया।
कस्बे में सफाई, रोड लाईट के टेंडर निकालने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद अब भी टेंडर जारी होने में 20 दिन और लग जाएंगे। ऐसे में पार्षद संतोष बोहरा ने 7 दिन तक रात में अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर कस्बे के बिगड़े हालत को सुधारने की बात कही। पार्षद भरत सुथार ने वार्ड 32 व 33 के मध्य की गली में स्थाई जलभराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए बडा नाला लगाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने सफाई नहीं होने पर रोष जताया और साईनाथ फर्म की जांच करने की मांग की उनका कहना है कि टेंडर 575 रूपये प्रति ट्रोली के हिसाब से हुआ जबकि भुगतान 750 रूपये प्रति ट्रॉली अब किया गया है। बैठक में पार्षद अरुण पारीक, पार्षद जगदीश जगदीश गुर्जर] 9 की पार्षद झणकार देवी, वार्ड 4 से पार्षद प्रकाश मलघट, वार्ड 23 के पार्षद रामसिंह जागीरदार, वार्ड 32 के सुलतान राजपूत, वार्ड 3 से पार्षद संतोष बोहरा, पार्षद विनोद गिरी, पार्षद सत्यनारायण, पार्षद मघराज तेजी, वार्ड 20 से युसुफ खां, वार्ड 22 से दाउद अली ने अपने-अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं व वार्ड में होने वाले जरूरी कार्यो से संबंधित प्रस्ताव रखे।