
समाचार-गढ़, 12 सितम्बर 2023। हर घर राहत अभियान के तहत पालिका नेत्री प्रतिपक्ष अंजू पारख ने वार्ड 10 में जनसंपर्क किया। इस दौरान पार्षद अंजू ने वार्डवासियों की समस्याएं सुनी। वार्डवासियों ने पानी की मुख्य समस्या बताई। जिसके बाद वार्ड के लोगों से जलदाय विभाग को ज्ञापन देने को कहा। उसके वार्डवासियों के साथ मिलकर जलदाय विभाग के JEN को ज्ञापन दिया। समस्या समाधान के लिए JEN ने 2 दिन का समय मांगा। इस दौरान वार्ड के पुरुष व महिलाएं मौजूद रही।

