समाचार गढ़, 6 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। मिंगसरिया गौ रक्षक टीम ने गत शाम धर्माश और बालाजी धाम के बीच सड़क पर सैकड़ों आवारा गायों के सुरक्षा हेतु रेडियम पट्टियाँ और बेल्ट लगाई। टीम के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आगे भी सभी आवारा गायों पर रेडियम पट्टियाँ लगाई जाएंगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। गौ रक्षक टीम न केवल सड़क पर आवारा गायों की सुरक्षा का ध्यान रखती है, बल्कि किसी भी दुर्घटना या बीमारी की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर गायों का इलाज भी कराती है। टीम के सदस्य हर समय सक्रिय रहते हैं और सूचना मिलने पर बिना देरी के सहायता करते हैं। इस कार्य में प्रमुख रूप से संदीप सिंह मिंगसरिया, राधेश्याम गोदारा, रामनिवास प्रजापत, पूनमचंद ज्यानी, दलीप सिंह, राजू गोदारा, शोपाल सिंह, सीताराम, लक्ष्मण गोदारा, सुखराम गोदारा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…