Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontDharmikगौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का मेला परवान पर, बिग्गा-रीड़ी मे...

गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का मेला परवान पर, बिग्गा-रीड़ी मे उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, जयकारों से गूंजा धड़ देवली धाम

Samachargarh AD
Samachargarh AD

गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का मेला परवान पर, बिग्गा-रीड़ी मे उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, जयकारों से गूंजा धड़ देवली धाम

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ (धड़ देवली धाम से गौरीशंकर सारस्वत व शीश देवली धाम रीड़ी से मुखराम तावनिया की रिपोर्ट) बिग्गा सातलेरा से दो किमी दूर उतर दिशा रोही स्थित गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के शौर्य पीठ धड़ देवली धाम तथा शीश देवली धाम रीड़ी मे दो दिवसीय मेला पहले ही दिन पूरा परवान पर नजर आ रहा है। बिग्गाजी के धड़ देवली धाम एवं शीश देवली धाम रीड़ी मे श्रद्धालुओ का रेला ही रेला नजर आ रहा है। बिग्गा सातलेरा से बिग्गाजी मंदिर तक का दो किलोमीटर का रास्ता पूरा श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है। बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम में मंदिर पुजारी मालाराम तावनिया ने अखंड ज्योत प्रज्वलित कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की ।मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़, बाड़मेर , जैसलमेर, हनुमानगढ़, नागौर, सहित राजस्थान के कोने कोने से श्रद्धालु पैदल,वाहनों से पहुंच रहे हैं।सैंकड़ों की संख्या में पैदल यात्री संघों का लगातार पहुंचना जारी है।मेले के पावन अवसर पर मंदिर परिसर रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है।मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए वीर बिग्गाजी सेवादल के सदस्य तथा पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं के लिए श्री बिग्गाजी सेवा संस्थान की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया है।
मेले में प्रसाद,मनिहारी,चाय नाश्ता , खिलौने की सैंकड़ों की संख्या में अस्थाई दुकानों पर भीड़ उमड़ी नजर आ रही है।
इसी प्रकार बिग्गाजी महाराज के शीश देवली धाम रीड़ी मे श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा है। रीड़ी मे पुजारी दुलाराम तावनिया ने बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की ।दोनो ही जगह रात्रि को श्री वीर बिग्गाजी महाराज का विशाल जागरण होगा। बिग्गाजी बाड़ी के धड़ देवली धाम पर गणेश वंदना के साथ जागरण शुरू हो गया है।अपनी सुरीली आवाज से भजनों की झड़ी लगाने वाली भजन गायिका अर्चना देवी एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों कथा की प्रस्तुतियां दी जाएगी।रीड़ी मे सुनीता स्वामी झोरड़ा ,राजू नागौरी द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी।

बिग्गाजी महाराज के शीश देवली धाम रीड़ी मे उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब ।
शीश देवली धाम रीड़ी मे रंग बिरंगी रोशनी से जगमग मंदिर ।हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त ।
जगह जगह पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाए गए। सातलेरा बस स्टैंड पर लगे सेवा शिविर में आराम करते पैदल यात्री।
जगह जगह पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाए गए। सातलेरा बस स्टैंड पर लगे सेवा शिविर में आराम करते पैदल यात्री।
बिग्गा रोही स्थित धड़ देवली धाम में लगा भक्तो का तांता।
Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन