ऊंटगाड़ी से टकराई क्रेटा गाड़ी, खाए तीन पलटे, गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज सुबह सरदारशहर रोड नानूदेवी स्कूल के पहले एक क्रेटा गाड़ी ऊंटगाड़ी से टकराकर तीन बार पलटा खा गई। जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं गाड़ी में सवार दो युवकों के मामूली चोटें आई है। जानकारी के अनुसार गाड़ी के एयरबैग खुलने से दोनों सवार बच गए। वहीं ऊंटगाड़ी में चारा भरा हुआ था जो बिखर गया एवं ऊंटगाड़ा टूट गया। दोनों चोटिल युवक हरिशंकर व देवीलाल को एम्बुलेंस में उपजिला अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…