समाचार गढ़। शनिवार को मोमासर गांव में स्व बीरबल ढ़बास की पुण्य स्मृति मे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ की प्रधान श्रीमती सावित्री देवी गोदारा की पूर्व घोषणा अनुसार गाँव के खेल मैदान में प्रधान कोटे से 6 लाख रुपयों की लागत से 15 हाई मास्क लाइट लगवाई गयी थी जिसका स्वीच दबाकर प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर मोमासर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एव उप सरपंच जुगराज संचेती ने प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा एव साथ आये कांग्रेस नेता विमल भाटी, मनोज पारख, अरविंद पुगलिया का माला ओर साफा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया।
प्रधान प्रतिनिधि ने इस अवसर पर 29 अगस्त से राज्य सरकार की ओर से शुरू हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक में सभी ग्रामीणों को भाग लेने का आव्हान किया, ओर मोमासर के लिये हमेशा प्राथमिकता से विकास कार्य कारवाने की बात कही।
इस मौके पर मोमासर ग्राम के मौजिज लोगो ने भी प्रधान एव अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान तेजकरण सेठिया, मनफूल गोदारा,श्रवण कुमार नाई, बनवारीलाल आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में पिछले एक महीने से पानी की भारी किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।…