
समाचार गढ़, 3 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के दयानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की बेटियों ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्राओं वसुंधरा सिद्ध और प्रियंका ने राजस्थान की मलखंभ टीम में स्थान पाकर इतिहास रच दिया। हाल ही में कोटा में आयोजित चयन परीक्षण में इन छात्राओं ने भरतपुर, गंगानगर, जोधपुर सहित राजस्थान के कई जिलों से आई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए अपनी काबिलियत साबित की। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन, मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहां वे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। प्रधानाचार्य ने छात्राओं की इस सफलता को उनकी मेहनत और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ेंगी।