
समाचार गढ़, 25 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र के बापेऊ गांव में एक विवाहिता की पानी की कुंड में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान माया, पत्नी बीरबल नाथ, निवासी बापेऊ के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सेरूणा थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।