स्वीप कार्यक्रम के तहत वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय मोमासर में मनाया गया। इस अवसर पर वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया एवं साथ ही भाषण द्वारा विद्यार्थियों को वोट देने की अपील की गई। इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को यह संदेश देना है कि वे मतदान दिवस के दिन आवश्यक रूप से अपने मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस सुनहरे पर्व पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।