समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। वर्तमान समय में गायों की होती दुर्दशा को देखते हुए उपखण्ड के गांव जोधासर युवाओं ने एक सराहनीय पहल की है इन युवाओं ने गांव के पास पड़ी खाली जमीन में गौशाला निर्माण के लिए नींव रखी है। और इस नेक कार्य के लिए युवाओं का ग्रामीणों का भी साथ मिला है और गांव में गौशाला खुलने का रास्ता प्रशस्त हुआ। ग्रामीणों ने एक जगह गौशाला के लिए तय कर उसकी नींव रखी और इसमें बेसहारा व आवारा पशुधन के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 पर सड़क हादसे में शिकार होने वाली गायों की भी देखभाल का जिम्मा उठाने का निर्णय लिया है। हाइवे पर आए दिन होने वाले हादसों एवं वर्तमान में पशुओं में लिम्पि स्कीन डीजीज के चलते गायों की दुर्दशा वह बेबसी पर युवाओं ने गौ सेवा करने की ठानी है। बता दें कि अब जोधासर में गौशाला आकार लेने लगी है और इसको लेकर युवाओं व ग्रामीणों में काफी उत्साह है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…