समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बार एसोसिएशन श्री डूंगरगढ़ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग को लेकर लंबे समय से चल रहे आंदोलन में शुक्रावार को श्रीडूंगरगढ़ में भी पेन डाउन आंदोलन किया जा रहा हैं और एसडीएम श्रीडूंगरगढ़ को ज्ञापन अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम दिया गया। जिसमें वकीलों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई । जोधपुर में एडवोकेट जुगराज चौहान की हत्या के संबंध में ज्ञापन दिया गया और उसके परिवार को सुरक्षा व कंपनसेशन दिए जाने की मांग की गई और 22 फ़रवरी 2023 से वकील आंदोलनरत है काम नहीं कर रहे हैं सरकार सुनवाई नहीं कर रही है ना ही प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर रही है जिसके कारण आज श्री डूंगरगढ़ में वकील एकता जिंदाबाद के नारों के साथ वकीलों ने कोर्ट परिसर से पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय श्री डूंगरगढ़ तक गए और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ।बार के वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता भरत सिंह राठौड़ मोहनलाल सोनी लेख राम चौधरी ओम प्रकाश पवार,साजिद खान पूनमचंद मारु और अध्यक्ष केके पुरोहित , महेंद्र सिंह मान ,राधेश्याम दर्जी सत्यनारायण प्रजापत ललित कुमार मारू कैलाश सारस्वत जगदीश भांभू मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी धर्मेंद्र सिंह ,किशन स्वामी ,ओमप्रकाश मोहरा, रामलाल नायक, बृजेश पुरोहित ,बृजलाल बारोटिया, जगदीश बाना, रणवीर सिंह खींची ,सोहन नाथ , गणेश मेघवाल सुखदेव व्यास ,मांगीलाल नैन ,सचिव मदन गोपाल स्वामी ,उपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल जगदीश भांभू , मोहननाथ ,राजाराम नैन,Easy मौजूद रहे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…