समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मदर केडी (इंडिया) उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में आज विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों को कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने विदाई दी। शाला के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक, अच्छी शिक्षा प्राप्त करना एवं हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को परीक्षा में भावी सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सूर्या पब्लिक स्कूल के निदेशक मूलचंद स्वामी,जेपीएस स्कूल के निर्देशक कुम्भाराम घिंटाला, शिशु भारती स्कूल के प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध बाना एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन बी.आर. पांडिया ने किया। निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने गत वर्ष कक्षा 10 और 12 के सात विद्यार्थीयों को जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए उनको चांदी के सिक्के पुरस्कार सम्मान वितरण किए गए।

