भागीरथी ओढ समाज कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 23 मार्च, 2024। यहां सगरवंशी ओड क्षत्रिय समाज संस्थान राजस्थान की ओर से युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तारा सिंह ओड ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर भागीरथी ओड समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की है। तारा सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि ओड जाति बहुत ही गरीब व शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत पिछड़ी जाति है, सम्पूर्ण राजस्थान में ओड समाज लगभग 20 लाख की तादाद में सभी जिलों व तहसीलो में स्थाई रूप से निवास करता है। ओड समाज बहुत ही मेहनतकश जाति है इस समाज का मुख्य कार्य मिट्टी खुदाई का कार्य जैसे महर, बावडी, तालाब आदि की खुदाई व सरंक्षण करना ओड जाति का पारम्परिक काम रहा है। जिसमें से इंदिरा गाँधी नहर की खुदाई करके राजस्थान में नहर लाने में ओड समाज का विशेष योगदान रहा है। जिससे हमारा राजस्थान प्रदेश हरा-भरा खुशहाल व अनाज उत्पादन में अग्रणी प्रदेश बना है। लेकिन आजादी के बाद से अब तक ओड समाज को प्रदेश की किसी भी लोकसभा, विधानसभा, राज्य सरकार द्वारा गठित किसी भी निगम व बोर्ड, आयोग में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। ओड समाज हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी का समर्थक रहा है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी व सता में भागीदार नहीं बनाया है। इससे ओड समाज में रोष व्याप्त है।
अतः राजस्थान की अन्य जातियों की तर्ज पर ओड समाज के आराध्य महाराजा भागीरथ जो स्वर्ग से धरती पर गंगा लाए थे उनके नाम से ओड जाति का भागीरथी ओड समाज कल्याण बोर्ड का गठन किया जावे। ताकि ओड समाज को सत्ता में भागीदार बन सके।