समाचार गढ़, 19 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर आज SFI ने राजकीय कन्या महाविद्यालय में ज्ञापन सौंपा। तहसील सचिव गोपी पुनिया ने बताया कि कल छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज का SFI कड़े शब्दों में निंदा करती है तथा छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग करती हैं। आज प्रदेशभर में SFI ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द से जल्द चुनाव बहाल नहीं करती है तो SFI पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
सुमित्रा तुनगरिया ने बताया कि अगर कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव नहीं होते हैं तो कॉलेज, विश्वविद्यालय प्रशासन निरंकुश हो जाएगा। छात्र संगठन कॉलेज प्रशासन की मनमर्जी नहीं चलने देता तथा वो छात्रों के हक की बात करता है। क्योंकि छात्रसंघ चुनाव भी एक तरह से विद्यार्थियों के हक का आंदोलन है। इस दौरान तारा, पूजा, लक्ष्मी गर्वा, पूजा सुथार, पूजा पारीक, अंकिता, दिलदार, हीरा आदि मौजूद रहे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…