
समाचार गढ़, 19 जुलाई 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के एक गाँव की 11 वर्षीया नाबालिग बालिका के पिता ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पिता ने उसी गांव के युवक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि बालिका बुधवार को अपने गांव में बछड़ो को टोरने गई। गांव की रोही में इसी गांव का निवासी युवक उसे मिला और आरोपी युवक उसे गोदी में उठाकर ले गया और बालिका के गुप्तांगों से छेड़छाड़ की। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। जाँच सीओ निकेत पारीक कर रहे हैं।