समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। किसानों के सामने आ रही यूरिया और डीएपी की भयंकर किल्लत के कारण कृषि में संकट का सामान आमजन को करना पड़ रहा है । अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखकर श्रीडूंगरगढ़ में यूरिया और डीएपी की पूर्ण आपूर्ति की मांग की है । डॉ विवेक माचरा ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि प्रशासनिक लापरवाही और विभागीय कमजोरी के कारण क्षेत्र में यूरिया और डीएपी की आपूर्ति समुचित रूप से नहीं हो पा रही है, जिसके कारण किसानों को भयंकर संकट का सामना करना पड़ रहा है , जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा । डॉ विवेक माचरा ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर यूरिया डीएपी की आपूर्ति पूर्ण रूप से शून्य है जिससे किसानों को संकट का सामना करना पड़ रहा है।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…