समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आडसर बास स्थित जसोल माजीसा महाराज का जन्मदिवस भक्तों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। भक्त जितेंद्र कुमार बैद ने बताया कि माजीसा का जन्मदिवस सभी भक्तों के लिए हर्ष का विषय है। शुक्रवार को माजीसा के जन्मदिवस पर भक्तों द्वारा केक काटकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान विशेष ज्योत द्वारा पूजा अर्चना करके भक्तों ने दर्शन किये।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…