समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ। कस्बे में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद मुख्य बाजार से एसबीआई बैंक, सरकारी अस्पताल से पश्चिम की ओर ताल मैदान तक के रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ है। यहां बारिश के बाद सफाई नहीं हुई है, नालियां अवरुद्ध है ओर आवागमन बंद है। बारिश के बाद यहां कीचड़ फैले होने के कारण गंदगी फैल गई है और मच्छर बढ़ रहे है इस गंदगी की वजह से बीमारियां फैलने की भी संभावना बढ़ गई है। जिसके कारण आसपास के रहवासी काफी परेशान है और इसी परेशानी के समाधान के लिए आज पालिका नेता प्रतिपक्ष पार्षद अंजू पारख पति मनोज पारख मोहल्लेवासियों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी के नाम समस्या समाधान का ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान नगराज मालू, फूसराज पुगलिया, मोती सिंह राजपुरोहित, आबिद तेली, दीनदयाल तावनियाँ, सौरभ दुगड़, कन्हैयालाल स्वामी, राहुल बेद, पवन भन्साली, राजबीर सिंह, हरिराम, रमण कुमार, सहीराम आदि साथ मौजूद थे।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…