समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर से आने वाली राष्ट्रीय एकता, सद्भावना एवं पर्यावरण रक्षा यात्रा आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी। राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के प्रचार मंत्री महावीर सारस्वत ने बताया कि यात्रा का स्वागत आज शाम 4 बजे राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित संस्कृति भवन में किया जाएगा। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा और संस्कृति भवन में पर्यावरण सद्भावना एवं राष्ट्रीय एकता के विषयों पर परिचर्चा, संगोष्ठी होगी।