समाचार-गढ़, 7 अक्टूबर 2023। बालोतरा जिले के सिणधरी में 67वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष आयु वर्ग खो-खो (छात्रा) प्रतियोगिता 2023 में भाग ले रही बीकानेर टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 09 मैच जीत कर फाइनल में पहुंची।फाइनल मुकाबला बीकानेर वर्सेज बाङमेर के बीच होगा,सक्रिय युवा रेवन्त राम खिलेरी बताया कि क्षेत्र के लिए बड़ी खुशी की बात है कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर टीम में श्रीडूंगरगढ़ के लखासर गांव की 6 बेटियां भाग ले रही है तथा पूरी उम्मीद है कि बीकानेर टीम दलाधिपती व्याख्याता इंद्राज खिलेरी,टीम प्रशिक्षक मालाराम घिंटाला व टीम प्रभारी शारीरिक शिक्षक आभा कुमारी के कुशल निर्देशन व प्रबंधन में बेटियां शानदार प्रदर्शन करते हुए फाईनल मुकाबले जीतेगी, गांव लखासर के काफी संख्या में खेलप्रेमी युवा बेटियों के हौसला अफजाई व रोमांचक फाईनल मुकाबला देखने सिणधरी बालोतरा पहुंचे है और फाइनल मुकाबला कल होगा। श्री डूंगरगढ़ को जिला स्तर पर 8 गोल्ड 67वीं जिला स्तरीय वूशु (मार्शल आर्ट)स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ के आठ खिलाड़ियों ने श्री डूंगरगढ़ को जिला स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया, राजकीय वेद्य मघराम उच्च माध्यमिक विद्यालय उदरासर के कमल गोदारा, सोहन गोदारा, सुभाष शर्मा,पवन नाई, रोहित नाई, भगवती गोदारा,कोमल शर्मा तथा भारतीय निकेतन श्री डूंगरगढ़ की छात्रा लखासर निवासी प्रतिष्ठा पुत्री रेवतराम खिलेरी सहित अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया उक्त सभी खिलाड़ी अजमेर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक पीएसओ रेवन्तराम खिलेरी, शारीरिक शिक्षक राजूनाथ ज्याणी,वूशू प्रशिक्षक श्रवण सारस्वत,मुनिता कुम्हार उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…