समाचार-गढ़, 7 अक्टूबर 2023। 67वीं जिला स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता में बीकानेर जिले में दयानंद विद्या निकेतन स्कूल श्रीडूंगरगढ़ के छात्र-छात्राओं की टीम विजेता रही है और जीत से छात्र-छात्राओं व अध्यापकों में खुशी की लहर है। संस्था के विनोद बेनीवाल ने बताया कि
अब यह टीम राजस्थान में राज्य स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता में पूरे बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व कर बीकानेर जिले का मान सम्मान बढ़ाएगी व नाम रोशन करेगी।

