समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिला लोकपाल किशोर सिंह राठौड़ ने श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक की कीतासर भाटियान और कीतासर बिदावतान्न ग्राम पंचायत में चल रही सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का किया औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र बिश्नोई ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और इसी दौरान बीआरपी मोहनलाल ने ग्राम पंचायत ग्राम सभा में पांच दिनों से सोशल ऑडिट द्वारा सामाजिक अंकेक्षण द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया इस अवसर पर ग्रामीणों ने मांग रखी की नरेगा योजना के समय पर हमें रोजगार मिले और व्यक्तिगत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आम जन को लाभान्वित की मांग रखी तो इस अवसर पर लोकपाल राठौर ने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमानुसार कटेगरी के आधार पर प्राथमिकता के आधार पर जल कुंड पशु सेढ और शौचालय और प्रधानमंत्री आवास को आमजन को लाभान्वित करके आमजन को लाभ प्रदान करें और इस अवसर पर सरपंच शारदा देवी सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल पूनिया डीआरपी डीआरपी नंदलाल शर्मा ने विचार रखें और दूसरी ओर ग्राम पंचायत कीतासर बिदावत्तान में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा और सामाजिक अंकेक्षण द्वारा आम ग्रामीणों को निर्धारित समय पर सूचना नहीं देने पर उपस्थिति की संख्या कम रहने पर लोकपाल ने नाराजगी प्रकट की और लोकपाल ने तुरंत प्रभाव से आम ग्रामीणों को बुलाकर ग्राम सभा को संपन्न करवाया और ग्राम विकास अधिकारी और अंकेक्षण दल को निर्देशित किया कि भविष्य में इस बात को ध्यान में रखना की ग्राम सभा के पहले दिन ग्राम में प्रचार प्रसार करके आम जन को ग्राम सभा की सूचना होनी चाहिए और आमजन ग्राम सभा में आकर व्यक्तिगत लाभ और ग्राम पंचायत द्वारा कल्याणकारी योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से अपना लाभ प्राप्त करें इसी दौरान ग्रामीणों ने बिदावत्तान ग्राम पंचायत समय पर आकर कार्मिक नही खोलते हैं इस पर लोकपाल ने नाराजगी प्रकट की और विकास अधिकारी को निर्देश दिया की कार्मिकों को पाबंद करे ताकी ग्राम पंचायत समय पर खुले और आम जन को लाभ मिले ! इस अवसर पर बीआरपी रामधन ग्राम विकास अधिकारी सुमन पूनिया सरपंच सांवरलाल और पटवारी पर्वत सिंह और ग्राम सभा प्रभारी रामदयाल और शिवलाल उपस्थित रहे।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…