समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के चार भक्त कावड़ लेकर 17 दिन पैदल चलकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे है और आज डीजे संग उनका जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ के श्रवण तिवाड़ी, बालचंद सोनी, हंसराज माली, गणेश भार्गव 7 जुलाई को हरिद्वार से कावड़ लेकर श्रीडूंगरगढ़ के लिए पैदल रवाना थे। उनके साथ सेवादार पूर्णमल व्यास, रणजीत नाई साथ है। उन्होंने 532 किलोमीटर दूरी की पैदल यात्रा तय की है। कावड़ लेकर आये इन यात्रियों का झंवर बस स्टैंड पर स्वागत किया गया तो वहीं डीजे संग जुलूस के साथ रवाना हुए हैं। जुलूस श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के पास पहुंचा तो पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, पार्षद विनोद गिरी गुंसाई सहित कईयों ने कावड़ियों का माला पहना कर स्वागत किया। यह जुलूस एसडीएम कार्यालय, घूमचक्कर, स्टेशन रोड से मुख्य बाजार पहुंचेगा। यहां घास मंडी रोड, श्याम धोरा होते हुए शिव धोरा पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा। इन कावड़ियों के दर्शन कर जगह-जगह पुष्पवर्षा व माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…