होली पर करें यह उपाय धन बरसेगा छप्पर फाड़
क्षेत्र की प्रसिद्ध श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय के ज्योतिषी राजगुरु पंडित देवीलाल रामदेव उपाध्याय ने बताया कि होली आनंद एवं उल्लास का त्योहार है। हमारे ग्रंथों में होलिका दहन की रात्रि का विशेष महत्व बताया गया है। जिसमें आप अपने सोये हुए भाग्य को जागृत कर सकते हैं। उपाध्याय ने बताया कि इस रात्रि को अपने इष्ट देव, कुल देवी-देवता संबंधित जप या साधना करना सर्वोत्तम माना जाता है। इसके साथ ही कुछ विशेष अचूक निवारण बताए जा रहे हैं। जिससे आप अपनी समस्या का स्वयं निवारण कर सकते हैं।
होलिका दहन एवं भाई-बहन तिलकोत्सव (माला घोलने) का मुहूर्त
उपाध्याय ने बताया कि फाल्गुन शुक्ला 14, सोमवार, दिनांक 6 मार्च 2023 को प्रदोष वेला समय शाम 6:38 से 9:06 बजे तक माला घोलने एवं होलिका दहन का सर्वोत्तम समय रहेगा ।
- बुरी नजर से कैसे बचें?
उपाध्याय ने बताया कि होली के पावन पर्व पर एक मुट्ठी काले तिल, 7 नग साबुत काली मिर्च, 7 नग लौंग, कपूर, 1 नग नारियल लेकर बच्चे या बड़े के ऊपर से 21 बार घुमाकर जलती हुई होलिका में डालने से भूत- प्रेत, तंत्र- मंत्र या बुरी नजर लगने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। - आर्थिक समस्या से निदान कैसे पाएं?
उपाध्याय के अनुसार यदि आपको नौकरी मिलने में परेशानी आ रही है, अटका हुआ धन पुनः आगमन में यदि कोई बाधा आ रही है, या मेहनत करने के बाद भी व्यापार में आशा अनुरूप धन उपार्जन नहीं हो रहा है तो कृपया खोपरा (नारीयल वाला) लेकर उसका ऊपरी हिस्सा काटकर उसमें शक्कर, गिरी बुरा, एक ईलायची, शहद, पतासा आदि डालकर उसको बंद करके व्यापार, घर या अपने ऊपर 11 बार घुमाकर उसे जलती हुई होलिका में डाल देने से आपकी उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। - यदि विवाह में हो रहा है विलंब तो यह करें निवारण
उपाध्याय ने बताया की जिस बच्चों की शादी में विलंब हो रहा है उस लड़के या लड़की को एक पान के पत्ते के ऊपर साबुत हल्दी, सफेद तिल, केसर और इत्र आदि रखकर उसे अपने ऊपर घुमाकरके होलिका दहन में अर्थात् जलती हुई होली में डाल देना चाहिए एवं होलिका की तीन परिक्रमा करते हुए वैवाहिक जीवन प्राप्ति की प्रार्थना करने से शिघ्र वैवाहिक जीवन प्राप्त होने के आसार रहते हैं। - रोग एवं शत्रुबाधा निवारण के लिए विशेष
उपाध्याय ने बताया कि यदि आप किसी भी प्रकार की बीमारी या किसी असाध्य रोग से ग्रसित हैं। एवं आपके शत्रु आपको किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचा रहे हैं तो कृपया होलिका दहन के दिन पीली सरसों, साबुत नमक, नींबू एवं जौ लेकर पीड़ित व्यक्ति के हाथ से या उसके ऊपर किसी अन्य के हाथ से 21 बार घुमाकर होलिका में डालने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने के आसार रहते हैं।
5.मानसिक तनाव एवं डिप्रेशन दूर करने का उपाय
वर्तमान युग में अधिकांश लोग किसी न किसी कारण से तनावग्रस्त रहते हैं अतः तनाव से बचने के लिए एवं शांतमय जीवन प्राप्ति के लिए कृपया धूप, काली उड़द, लौंग, कपूर आदि सामग्री को अपने हाथ से जलती हुई होलिका में विसर्जन कर देना चाहिए। ऐसा करने से हमें न केवल तनाव से मुक्ति मिलती है बल्कि मानसिक शांति की भी प्राप्ति होती है।
राजगुरु पंडित देवीलाल रामदेव उपाध्याय
9414429246, 9829660721