समाचार गढ़। मौसम विभाग की संभावना के मद्देनजर आज इन्द्र देवता ने खुश होकर जमकर पानी बरसाते हुए भूमि पुत्रो के चेहरो पर खुशियां लौटा दी है। आज श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में भारी बरसात के कारण गांव गलियों में पानी भर गया जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।निचले इलाकों के घरों में पानी भरने से निकलना दुभर हो गया ।ग्रामीणों की माने तो आज सबसे अच्छी बारिश हुई है ।अच्छी बरसात से कुछ दिनों पहले बोई फसल के लिए संजीवनी का काम करेगी ।
सातलेरा से गौरी शंकर सारस्वत के अनुसार आज मानसून की भारी बरसात ने भूमि पुत्रो के चेहरों पर मुस्कान लोटा दी है।अंकुर फूटती फसलों के लिए अच्छी बरसात संजीवनी का काम करेगी ।बची बुवाई का काम भी शीघ्र पूरा हो जाएगा ।तेज झमाझम बरसात के कारण गांव की गलियां दरिया में तब्दील नजर आई ।निचले इलाकों के घरों में पानी भरने तथा गलियों में पानी भरने से लोगो का घरों से निकलना दूभर हो गया ।किसान योगेश कुमार,मोटाराम,जगदीश प्रसाद,आशाराम मेहरा,मामराज आदि ने बताया कि इस बरसात से सिंचित तथा बारानी फसलों के लिए वरदान साबित होगी ।इस बार अच्छे जमाने की पूरी संभावना है।
अभय सिंह पूरा से प्रेमनाथ के अनुसार आज गांव में अच्छी बरसात से जगह जगह गलियों में पानी भर जाने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी ।अच्छी बरसात से किसान वर्ग में खुशियां छा गई है ये बरसात अच्छे जमाने का संकेत है।
धीरदेसर चोटियां से सांवरमल सहू के अनुसार आज गांव सहित आसपास के गांवों में अच्छी बरसात हुई ।बरसात से गांव की गलियां दरिया में तब्दील हो गई ।बरसात से फसलों को जीवनदान मिल गया है।
बिग्गा से बनवारी झंवरिया के अनुसार आज झमाझम बरसात ने गांव को पानी पानी कर दिया ।भारी बरसात से गांव की गलियों में पानी इस कदर बह रहा था मानो कोई झरना बह रहा हो । गांव की गलियों सहित निचले इलाकों के घरों में पानी भर गया ।
बिग्गा बास रामसरा से मनोज कुमार सारस्वत के अनुसार आज हुई तेज बरसात ने भूमिपुत्रों में खुशियां भर दी है।अच्छी बरसात से जमाना अच्छा होने की प्रबल संभावना है।
श्री डूंगरगढ़ के कई गांवों में बारिश से पानी भरने से ग्रामीणों को परेशानी से दो चार होना पड़ा ।