समाचार गढ़, 26 अक्टूबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी उमा मित्तल के आदेशानुसार आज नेशनल हाईवे-11 पर घूमचक्कर बस स्टैंड के पास सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान रेहड़ी-ठेले हटाए गए और सड़क पर अवैध रूप से खड़ी चौपाइयों के वाहन चालकों को कड़ी हिदायतें दी गईं। कार्रवाई के दौरान अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा, एसआई कमल चांवरिया, हाईवे अथॉरिटी टीम के इंजीनियर रितेश कुमार, रूट ऑफिसर संदीप यादव, मनु कला, सुपरवाइजर रमजान खान, राजेश कुमार और असिस्टेंट ऑफिसर धनाराम सहित पालिका के जमादार मौजूद रहे। दीपावली के त्योहार को देखते हुए इस अभियान का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाना है, ताकि नागरिकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
श्रीडूंगरगढ़ में महिला मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ में पंचायत समिति के वीसी कक्ष में आयोजित विशेष बैठक में उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उमा मितल ने विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के…