युवाओं में उत्साह, जुटे तैयारियों में, 26 व 28 को रक्तदान शिविर, जानें पूरी खबर
समाचार-गढ़, 25 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ रक्तवीरों की भूमि है। यहां से सबसे अधिक रक्तदान किया जाता है। अपना खून किसी के काम आ सके ऐसी सोच यहां के रक्तवीर रखते है। यही कारण है कि यहां रक्तदान शिविर लगते रहते है। ऐसे में 24 सितम्बर को अणुव्रत समिति द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया तो वहीं आगामी 26 सितंबर 28 सितम्बर को भी रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बता दें कि ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी द्वारा जामा मस्जिद के प्रागंण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोसायटी के सदस्य रक्तदान की तैयारियां जोरों शोरों से कर रहे है। इस शिविर में नागरिक विकास परिषद व आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार भी अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा 28 सितंबर को भगतसिंह जयंति के उपलक्ष में अंबेडकर कॉलोनी वासियों द्वारा राउमावि प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…