युवाओं में उत्साह, जुटे तैयारियों में, 26 व 28 को रक्तदान शिविर, जानें पूरी खबर
समाचार-गढ़, 25 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ रक्तवीरों की भूमि है। यहां से सबसे अधिक रक्तदान किया जाता है। अपना खून किसी के काम आ सके ऐसी सोच यहां के रक्तवीर रखते है। यही कारण है कि यहां रक्तदान शिविर लगते रहते है। ऐसे में 24 सितम्बर को अणुव्रत समिति द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया तो वहीं आगामी 26 सितंबर 28 सितम्बर को भी रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बता दें कि ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी द्वारा जामा मस्जिद के प्रागंण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोसायटी के सदस्य रक्तदान की तैयारियां जोरों शोरों से कर रहे है। इस शिविर में नागरिक विकास परिषद व आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार भी अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा 28 सितंबर को भगतसिंह जयंति के उपलक्ष में अंबेडकर कॉलोनी वासियों द्वारा राउमावि प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…