समाचार गढ़, 19 अक्टूबर, बीकानेर। ईओ (Enforcement Officer) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने शनिवार को जिलेभर में कई स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की। मुक्ता प्रसाद नगर और नोखा समेत नौ जगहों पर दबिश देकर एसओजी ने संदिग्धों पर शिकंजा कसा है। सूत्रों के अनुसार, पेपर खरीदने और लीक से जुड़े कई अहम सुराग सामने आए हैं। अभी परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन इस प्रकरण ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एडीजी वी.के. सिंह और डीआईजी पारिस देशमुख के निर्देशन में एडीशनल एसपी सुनील कुमार ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले भी राज्य में कई बार पेपर लीक के मामलों में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई कर दोषियों को पकड़ा था। इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच चल रही है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जा सके। राज्य में पहले भी ऐसी घटनाओं के चलते परीक्षार्थियों का भरोसा टूट चुका है, इसलिए इस बार प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। परीक्षा में पारदर्शिता बहाल करने की दिशा में एसओजी की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में पिछले एक महीने से पानी की भारी किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।…