समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। होली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही होली के रसियो में रंग चढ़ने लगा है।हर तरफ चंग पर धमाल की स्वर लहरियां सुनाई देने लगी है।सांझ ढलते ही गांव गुहाड़ो में रंग बिरंगे स्वांग रचे रसियो की टोलिया नजर आ रही है।देवर भाभी के नोकझोंक वाले धमाल सहित कई धार्मिक धमालो पर होली के रसिये मस्ती से सरोबार हो रहे हैं।पारंपरिक होली के धमाल सहित हंसी ठिठोली वाले नाटकों का लुफ्त उठाने में ग्रामीण भी पीछे नहीं रह रहे हैं। ज्यों ज्यों होली का त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही हर तरफ होली का रंग चढ़ता जा रहा है।
हर तरफ फागोत्सव की धूम मची हुई है।श्री डूंगरगढ़ अंचल में होली का रंग परवान पर दिखाई देने लगा है।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र गांव सातलेरा में बुधवार 20 मार्च को फागोत्सव का आयोजन ग्रामीणों द्वारा रखा गया है।होली के रंग में रंगे धमाल का रसिया मालाराम शर्मा ने बताया कि बुधवार को गांव के ठाकुर जी मंदिर के पास वीर बिग्गाजी स्टेडियम में फागोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमे श्री डूंगरगढ़ अंचल के जाने माने धमाल गायक मामराज एंड पार्टी उदरासर सहित कई गांवो के धमाल गायकों द्वारा प्रस्तुतियां देकर राजस्थान की लोक संस्कृति को साकार किया जाएगा।गांव में फागोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।फागोत्सव के आयोजन को देखते हुए गांव में होली के रसियो सहित ग्रामीण उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…