समाचार गढ़, 30 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। थाना क्षेत्र के रीड़ी गांव में पारिवारिक कलह ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें छोटे भाई देवराम की जान चली गई। रुपाराम भार्गव, पुत्र छगनलाल, ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उनका बड़ा भाई किशनलाल और उसके बेटे जितेंद्र व करण लगातार उनके पिता को परेशान करते थे। इसी तनाव के चलते देवराम उनसे अलग रहने लगा और पिता की सेवा करने लगा। पिता की देखभाल को लेकर देवराम और किशनलाल के परिवार के बीच विवाद बढ़ता गया। रुपाराम के अनुसार, किशनलाल और उसके बेटों का देवराम से रोजाना झगड़ा होता था। कल शाम स्थिति तब बिगड़ गई जब किशनलाल और उसके दोनों बेटों ने हथियार और लाठियों के साथ देवराम पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों को गहराई से खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपियों को राउण्डअप कर पूछताछ शुरू कर दी है।
धुएं के जहर में घुलती दीवाली, धुंआ सेहत पर मंडराता ख़तरा
समाचार गढ़। बड़े शहरों के साथ-साथ अब कस्बों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो जाती है। पटाखों से निकलने वाला धुआं हमारे पर्यावरण के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर…