मूंगफली खरीद में बिजली बिल की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग, किसानों में रोष
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़।
अखिल भारतीय किसान सभा, तहसील श्रीडूंगरगढ़ ने जिले में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद के दौरान बिजली बिल को अनिवार्य किए जाने के आदेश का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर बीकानेर के नाम मांग-पत्र सौंपा है। मांग-पत्र उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया गया।
किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य मोहनलाल भादू ने बताया कि किसानों ने राजफेड की गाइडलाइन के अनुसार पंजीयन करवाया था, लेकिन बाद में जारी नए आदेश के तहत बिजली बिल की अनिवार्यता जोड़ दी गई, जो व्यवहारिक नहीं है और किसानों के हितों के विपरीत है।
मांग-पत्र में बताया गया कि इस शर्त के कारण—
बंटाईदार किसान
संयुक्त खातेदार
जिनके कनेक्शन का नाम परिवर्तन नहीं हुआ है
पड़ोसी खेतों में बुवाई करने वाले किसान
जैसे कई प्रकार के किसान सरकारी खरीद से वंचित हो रहे हैं।
स्थिति यह है कि मनमानी शर्तों के कारण किसानों में भय का माहौल है और वे मजबूर होकर अपनी मूंगफली बाजार में कम दामों पर बेच रहे हैं, जिससे लागत भी नहीं निकल पा रही है।
किसान सभा ने स्पष्ट किया कि गिरदावरी खेत में बोई गई फसल को आधार मानती है, इसलिए उसी को मान्य करके एमएसपी का लाभ दिया जाए। अन्यथा किसानों के बीच पारिवारिक एवं सामाजिक विवाद बढ़ने की आशंका है और किसान धरना-प्रदर्शन या न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।










