
समाचार गढ़, 9 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ के किसान रतिराम गोदारा ने विधायक ताराचंद सारस्वत को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य पर पूरी मूंगफली तुलवाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि बीकानेर क्षेत्र में दुनिया की सबसे ज्यादा और उच्च गुणवत्ता वाली मूंगफली का उत्पादन होता है, लेकिन किसानों को इसका उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में सरकार द्वारा 25 क्विंटल मूँगफली की खरीद की सीमा तय की गई है, जिसे हटाकर संपूर्ण फसल की खरीद की जानी चाहिए। पत्र में उल्लेख किया गया कि महंगी बिजली, गहरे पानी और अन्य खेती से जुड़े खर्चों के बाद किसानों को मेहनत के अलावा कुछ खास लाभ नहीं मिलता। ऐसे में सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर पूरी फसल की खरीद से किसानों को राहत मिल सकती है। किसान समुदाय ने आशा जताई है कि विधायक इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर किसानों की समस्याओं का समाधान करवाने में मदद करेंगे।