किसानों की चेतावनी: अगर नहीं सुधरी बिजली सप्लाई, होगा आंदोलन!
132 केवी जीएसएस दुलचासर से जुड़ी खराब विद्युत आपूर्ति पर उठी किसान सभा की आवाज
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 28 मई 2025।
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी श्रीडूंगरगढ़ ने 132 केवी जीएसएस दुलचासर से जुड़ी विद्युत आपूर्ति की गंभीर समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
ज्ञापन में बताया गया है कि 132 केवी जीएसएस दुलचासर से गोपालसर फर्स्ट, गोपालसर सेकंड, टेऊ, सुदसर सहित कई 33 केवी जीएसएस को बिजली सप्लाई की जा रही है। लेकिन इन क्षेत्रों में वोल्टेज मात्र 200 से 225 के बीच छोड़ा जा रहा है, जिससे किसानों की मोटरें बार-बार जल रही हैं और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही, फसलों की बुवाई में भी बाधाएं आ रही हैं।
किसान सभा ने यह भी बताया कि 6 घंटे की विद्युत आपूर्ति में बार-बार ट्रिपिंग की समस्या सामने आ रही है, जिससे किसानों को निरंतर बिजली नहीं मिल पा रही है। संगठन ने मांग की है कि गोपालसर फर्स्ट और सेकंड जीएसएस में नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएं ताकि वोल्टेज की समस्या से राहत मिल सके।
किसान सभा तहसील सचिव राजेन्द्र जाखड़ और पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया की अगुवाई में यह ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो किसानों को मजबूरीवश धरना-प्रदर्शन का रुख करना पड़ेगा।
प्रतिलिपि जोधपुर स्थित विद्युत वितरण निगम के उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है, ताकि शीघ्र संज्ञान लिया जा सके।










