
समाचार गढ़ 29 मार्च 2025 किश्त वसूली के नाम पर एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बर्बरता की हदें पार कर दीं। फाइनेंस कर्मियों ने तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिससे दो की हालत गंभीर हो गई।
पीड़ित कस्बे के प्रताप बस्ती के बताए जा रहे है। फाइनेंस कंपनी के वसूली कर्मियों ने हारून काजी को जबरन रेलवे फाटक तक ले जाकर मारपीट की। इस दौरान हारून के साथ उसके पिता सफी काजी और तैयुब को भी बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में तीनों घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मुस्लिम समाज के कई लोग मौके पर पहुंचे। गोल्डन तंवर, आरिफ चुनगर और रमजान बेहलीम ने घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने हारून और उनके पिता सफी काजी को बीकानेर रेफर कर दिया।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जिसके बाद पुलिस एएसआई ग्यारसीलाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।