समाचार-गढ़, 6 अक्टूबर 2023 शेरुणा। फिनोवा कैपिटल ने आज csr एक्टिवेटी तहत वाटर कूलर, नाम बोर्ड,जाली गेट भेट की सेरूणा बस स्टैंड का आज उद्घाटन किया गया जिस से आम जन को शुद्ध शीतल जल,महिला, पुरष शौचालय, शर्दी गर्मी में बठेने सविधा मिलेगी,आज फिनोवा कैपिटल प्रा. ली ने csr 2023 -2024 के तहत एक वाटर कूलर व वाटर फिल्टर सेरूणा बस स्टैंड श्री डूंगरगढ़ बीकानेर में लगवाया हे जिसकी आम जन को बहुत आवश्यकता थी इस वाटर कूलर द्वारा आम जन और सेरूणा बस स्टैंड के सभी दुकानदारों को वर्तमान में शुद्ध पानी व गर्मियां में शुद्ध ठंडा पानी पीने को मिलेगा और श्री डूंगरगढ़ के sdm sir मौजूद रहे
इस अवसर पर कम्पनी के रीजनल rcu टीम के श्री अजरूदीन सांखला ने बताया कि फिनॉवा कैपिटल प्रा लि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगो को उनकी आवायकता के अनुरूप ऋण प्रदान करती है इस अवसर पर फिनोवा कैपिटल प्रा लि के मधुकर दाधीच(zdm)अजरूदीन सांखला(Rcu) जगमाल सिंह(BCM) अशोक झींझा (Ro)मौजूद रहे
ग्रामीण लोगे भी मौजूद रहे
सरपच प्रतिनिधि भरत सिंह राठौड़, रणवीर सिंह, भंवरुखा सांखला,हसन खा सांखला, भागू नाथ (उपसरपंच) सिकंदर सांखला, श्रीभगवान जी, पेमा राम जी,आशुराम राणा,मोती लाल स्वामी, उमेद खान, भंवर लाल ज्ञानी, बहुत संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…