नापासर में अलसुबह भड़की आग, पापड़ फैक्ट्री खाक — 5 क्विंटल माल और वैन जलकर राख
समाचार गढ़ | 24 मई 2025 | नापासर
सुबह की शांति को चीरती धुएं की लहरें और आग की लपटों ने नापासर कस्बे में सनसनी फैला दी। नगर पालिका के पीछे स्थित एक पापड़ फैक्ट्री में अलसुबह लगी भीषण आग ने न सिर्फ गोदाम में रखे 5 क्विंटल तैयार माल को खाक कर दिया, बल्कि फैक्ट्री परिसर में खड़ी एक मारुति वैन भी जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गई।
स्थानीय लोगों ने जब फैक्ट्री से धुआं उठते देखा तो तुरंत मालिक और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में नापासर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी। ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों की मदद से पानी डालकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है। गनीमत यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री में कोई श्रमिक मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
फैक्ट्री संचालक ने बताया कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।










