
समाचार गढ़ | 24 मई 2025 | श्रीडूंगरगढ़
राजस्थान के अपराध जगत में कुख्यात नाम बन चुके मोंगिया गैंग के तीन संदिग्ध नकबजन आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की ओर बढ़ते देखे गए। एक ही मोटरसाइकिल पर सवार ये तीनों बदमाश सुबह बीदासर थाना क्षेत्र में पुलिस की नाकाबंदी देख भाग निकले, जिसके बाद पूरे इलाके में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन अपराधियों की हरकतों की सूचना मुखबिरों के ज़रिए मिली थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीदासर, सांडवा और श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई, ताकि इन बदमाशों को किसी भी आपराधिक घटना से पहले दबोचा जा सके।
बताया जा रहा है कि यह गिरोह नागौर से सांडवा होते हुए बीदासर पहुंचा और अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में छिपे होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है। तीनों बदमाश एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हैं, जिनमें से एक के पास टूटा हुआ हेलमेट है, जो उनकी पहचान का अहम सुराग हो सकता है।
📸 पुलिस ने एक आरोपी का हुलिया भी जारी किया है और आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें ऐसे किसी संदिग्ध की गतिविधि नज़र आए, तो वे तत्काल अपने बीट कांस्टेबल या नज़दीकी पुलिस थाने को सूचना दें।
👉 समाचार गढ़ अपने जागरूक पाठकों से भी अपील करता है कि क्षेत्र की सुरक्षा में सहयोग दें और किसी भी संदिग्ध हलचल की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
नकबजनों की धरपकड़ को लेकर पुलिस की टीमें फिलहाल मुस्तैद हैं, और इलाके में लगातार गश्त जारी है।