समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में अभी अभी बिसायती मौहल्ले के एक घर में सिलेंडर में आग लगने का मामला सामने आ रहा है। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है, आपातकालीन गैस एजेंसी की टीम भी मौके पर पहुँची है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को भी सूचना दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची है, वही श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सामाजिक संस्था आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की क्विक एंबुलेंस सेवादार मदन सोनी लेकर पहुंचे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर की रसोई में बैठे दो व्यक्ति के झुलसने की सूचना मिल रही है। जिस घर मे आग लगी है वो मोहम्मद साबिर का बताया जा रहा है। सिलेंडर में आग लगने से रसोई में बैठे मोहम्मद साबिर व मोहम्मद वशीर झुलसे है। दोनों को सेवा समिति की एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार करवाया गया दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि घर में रखें सिलेंडर में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
विद्युत विभाग की लापरवाही, करंट से दो जानवरों की मौत, बड़ी दुर्घटना टली
समाचार गढ़, 23 दिसंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में विद्युत विभाग की लापरवाही ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। मैन बाजार स्थित गांधी पार्क के पास लगे…