समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ, 6 अगस्त 2024। नगर में विकास कार्यों को नई दिशा देने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज प्रातः 11 बजे तेरापंथ भवन (धोळिया नोहरा) में किया जा रहा है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एक नई संस्था का गठन करना है, जो व्यापक सोच के साथ नगर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में सहायक होगी।
इस बैठक में नगर के प्रति अच्छी भावनाएं रखने वाले सज्जनवृन्द, सेवा भावना से ओतप्रोत, और कुछ कर गुजरने को तत्पर युवाओं से भाग लेने का आग्रह किया गया है। यह बैठक किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है और राजनीति को परे रखकर, श्रीडूंगरगढ के विकास के प्रति समर्पित व्यक्तियों के लिए आयोजित की गई है।
सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि वे बड़ी उमंग और उत्साह के साथ इस बैठक में पधारें और अपने विचारों एवं सुझावों से इस प्रयास को सफल बनाएं।