बिग्गा बास में बने भव्य ‘सारस्वत सदन’ का विधिवत शुभारंभ — आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन समाज को समर्पित
श्रीडूंगरगढ़।
बिग्गा बास स्थित नवनिर्मित सारस्वत सदन का विधिवत शुभारंभ शनिवार, 6 दिसंबर की प्रातः हवन-पूजन के साथ किया गया। शुभारंभ से पूर्व संध्या को पंडित कैलाश सारस्वत के सान्निध्य में बटुकों की टीम द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिससे पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
🏛️ समाज की एकजुटता से तैयार हुआ भव्य भवन
सारस्वत सदन निर्माण समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तावनिया, सारस्वत समाज समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष बजरंगलाल ओझा तथा निर्माण समिति के राधेश्याम सारस्वत की नेतृत्व में इस विशाल भवन का निर्माण किया गया है।
समिति के सदस्य श्याम सारस्वत ने बताया कि नवनिर्मित भवन में—
✔️ 23 कमरे
✔️ 27 बेड
✔️ दो बड़े हॉल
✔️ चंवरी हॉल
✔️ कार्यालय कक्ष
आदि का निर्माण किया गया है।
यह भवन एयर कंडीशन, लिफ्ट, गीजर, डबल बेड, क़बर्ड जैसी सभी आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित है।
📌 बुकिंग हुई प्रारंभ — आमजन के लिए बेहद उचित दरें
समिति से जुड़े कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया कि भवन के हवन-पूजन के बाद इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।
वहीं राजेश शर्मा ने बताया कि सारस्वत सदन की बुकिंग दरें बहुत ही उचित रखी गई हैं, जिससे समाजबंधुओं सहित आम नागरिकों को सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
भवन की बुकिंग निम्न आयोजनों के लिए उपलब्ध है—
- शादी-विवाह
- सगाई
- सामाजिक आयोजन
- बैठक आदि
💐 स्व. रामचंद्र सारस्वत की स्मृति में मिली भूमि, समाज का सामूहिक सहयोग
गौरतलब है कि बिंजासर हाल की भूमि श्रीडूंगरगढ़ निवासी स्व. रामचंद्र जी सारस्वत की स्मृति में उनके परिवार द्वारा समाज को भवन निर्माण हेतु निशुल्क उपलब्ध करवाई गई थी।
इस भूमि पर समस्त सारस्वत समाज कुंडिया के आर्थिक सहयोग से इस भव्य भवन का निर्माण संभव हो पाया है।
🎉 शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहे
तोलाराम तावनिया, शंकरलाल सारस्वा, काशीराम तावनिया, कुनणाराम सारस्वा, मालाराम खातड़ियां, ओमप्रकाश ओझा, रिगताराम सारस्वा, केसराराम सारस्वा, ओमप्रकाश गुरावा, मुरलीधर ओझा, महावीर तावनिया, रामकुमार सारस्वा, गणेशराम कायल, भरत कायल, कानाराम सारस्वा, सांवरमल सारस्वा, संतोष तावनिया, गणेश ओझा, मघाराम ओझा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।













