समाचार गढ़, 5 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में पालिका द्वारा बनाये गए पट्टो पर लगातार सवाल उठ रहे रहे थे कि पट्टे नियमानुसार नहीं बनाए गए। जब इसकी जाँच की गई तो 4 मार्च मार्च को एम्पावर्ड कमेटी ने 8 फरवरी 2023 को मुख्य बाजार में पोस्ट ऑफिस के पास पालिका की नजूल संपति में से चार दुकानों के जारी किए गए पट्टे निरस्त कर दिए है। जिसके बाद अब नगरपालिका कार्मिक सूरजभान ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। इस मामले में पट्टों के आवेदक दीनदयाल सोनी, जुगल किशोर सोनी, रतिराम प्रजापत, पोकरमल सिंधी व पालिका के तत्कालीन भूमि शाखा प्रभारी रविशंकर जोगी के खिलाफ नियमविरुद्ध एकल हस्ताक्षर से पट्टे जारी करने और पत्रावलियों को चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच एसआई धर्मपाल को सौंपी गई है।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…